केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री का आया बयान दलित नारद जाटव पर
शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में नल कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में एक युवक को गंभीर चोट आई, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने का समाचार बहुत ही दुःखद है। मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं।
मैंने प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी को घटना स्थल पर पहुँच कर पीड़ित परिवार से मिलने हेतु निर्देशित किया है, आप सहायता राशि का चेक भी पीड़ित परिवार को प्रदान करेंगे। मध्यप्रदेश में ऐसी क्रूरता एवं अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है। हमारी सरकार इस तरह के अराजक लोगों के प्रति गंभीर है। पुलिस कार्रवाई में 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की शोक सवेदना व्यक्त
शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद और मारपीट में घायल हुए श्री नारद जाटव जी के निधन का समाचार अत्यंत कष्टदायी है।
मामला संज्ञान में आने के बाद मैंने तुरंत ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
ईश्वर मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।
एक टिप्पणी भेजें