संविधान दिवस पर हुआ प्रस्तावना का वाचन
शिवपुरी, 26 नवम्बर 2024/ संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया गया। इस अवसर पर संसद भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विभिन्न प्लेटफार्म पर किया गया, जिसे शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों सहित आमजनों ने देखा। शासकीय कार्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और शपथ ली गई।
मानस भवन में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस अवसर पर मानस भवन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें