विश्व एड्स दिवस शिवपुरी जिले में "अधिकारों की राह अपनाएं मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार" की थीम पर आज आयोजित होगा कार्यक्रम
शिवपुरी, 30 नवंबर 2024/ राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यकम के अन्तर्गत हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी विश्व एड्स दिवस पखवाडा कार्यक्रम 01 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक शिवपुरी जिले बनाया जा रहा है। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम है (अधिकारों की राह अपनाएं मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार) इस थीम का तात्पर्य यह है कि स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है।
जिला क्षय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (एड्स) ने बताया कि यदि प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा की जाए तो एड्स महामारी को विश्व से समाप्त किया जा सकता है। मानवाधिकारों को केंद्र में रखकर, समुदायों को आगे रखकर 2030 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे के रूप में एड्स को खत्म किया जा सकता है।
शिवपुरी जिले में 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय शिवपुरी में चिकित्सों एवं पैरामेडिक स्टाफ के साथ कार्यशाला (टॉक ऑन एड्स) आयोजित की जा रही है साथ ही जिले मे कार्यरत एचआईवी स्टाफ / एनजीओ पाटनर्स/ए.एन.एम ट्रेनिंग सेंन्टर की प्रशिक्षणार्थियों के साथ शहर के प्रमुख मार्गो मे जागरूकता हेतु रैली का आयोजन एवं मानव श्रृंखला आयोजित की जा रही है। जिससे अधिक से अधिक लोगो को एचआईवी / एड्स बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सकें।
एक टिप्पणी भेजें