पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा एसडीओपी व थाना प्रभारियों के साथ ली क्राईम मीटिंग, अपराधों की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
आज दिनांक 29.11.2024 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन राठौड़ के द्वारा गूगलमीट के मध्यम से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले, समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली गयी । क्राइम मीटिंग मे अपराधों की समीक्षा की गयी एवं निम्न दिशा निर्देश दिये -
1. चिन्हित एवं गंभीर अपराधों मे कार्यरवाही करते हुये ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों मे आरोपियों की गिरफ्तारी कर निराकरण करेंगे ।
2. एसीएसटी के प्रकरणों मे तत्काल कार्यवाही करेँगे ।
3. महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुये पीड़िता का तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाऐंगें एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।
4. थाना शेत्र मे अवैध गतिविधियों स्मैक अदी पर पूर्णतया प्रतिबंध लगायेंगे ।
5. थाना शेत्र मे शांती व्यबस्था बनए रखने के लिए असमाजिक तत्वों पर कर्यबाही करेँगे।
6. बारन्टीयों को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक वारंट तामिल करायेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें