कोर्ट रोड़ पर स्थित सब्जी मंडी को यथावत रखने की मांग को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी-/ शहर में कोर्ट रोड़ पर स्थित सब्जी मंडी को यथावत रखने की मांग को लेकर सोमवार की दोपहर करीब 12:30 बजे सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन कर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा। जिस पर कलेक्टर ने इस मामले में सब्जी विक्रेताओं को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। दरअसल शुक्रवार को नगरपालिका परिषद की बैठक में कोर्ट रोड़ स्थित सब्जी मंडी को पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट किए जाने का प्रस्ताव रखा था जिसके विरोध में सोमवार को सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सब्जी मंडी को यथावत रखने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें