सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं के लिए सम्मेलन !
शिवपुरी, 29 नवम्बर 2024/ समस्त भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं को सूचित किया जाता है कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गुना द्वारा 02 दिसम्बर को दोपहर 11 बजे भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के साथ गुरूद्वारा परिसर में बैठक का आयोजन किया जायेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (आईएन) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव (से.नि) ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों को शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता एवं अन्य हितों की जानकारी के साथ साथ उनकी पेंशन, परिवार पेंशन, अन्य समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जाएगी। सभी भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओ से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाये।
एक टिप्पणी भेजें