शिवपुरी पुलिस की वारंटी के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना पिछोर द्वारा एक सजायाब फरार वारन्टी को गिरफ्तार किया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में फरार वारन्टियों की धरपकड़ के संबंध मे दिये गये निर्देशो के पालन में माननीय नेहा प्रजापति जे.एम.एफ.सी. न्यायालय पिछोर आर.सी.टी. 547/2012 शासन पुलिस पिछोर बमना गजाधर में दंडित अभियुक्त गजाधर पुत्र हरिप्रसाद कोलकी निवासी तिगेलिया मोहल्ला वार्ड नं. 10 खनियाधाना का माननीय न्यायालय के लंबित एम.जे.सी.आर. क्रमांक 261/2021 में जारी गिरफ्तारी वारन्ट के पालन मे आज दिनाँक 26.11.24 को वारन्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिहं मावई, उनि बी.एल. दोहरे, सउनि अरविन्द यादव, प्रआर 612 घनश्याम सिंह, आर. 904 अरुण मेवाफरोस, आर. 313 मांगीलाल गुर्जर, आर. 102 प्रदीप कौरव, आर. 590 बचान सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें