गंभीर अपराध मे शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना रन्नौद द्वारा " हत्या का प्रयास" करने वाले आरोपी व अपचारी बालक को घटना के दो घंटे के अंदर किया गिरफ्तार ।
आज दिनाँक 27.11.2024 को फरियादिया सूचनाकर्ता राधाबाई पत्नि बुद्धा प्रजापति उम्र 40 साल निवासी ग्राम अकाझिरी ने रिपोर्ट किया कि आरोपी हरकिशन कुशवाह व गजानंद कुशवाह नि.गण ग्राम अकाझिरी द्वारा फरियादिया के पति बुद्धा प्रजापति को अश्लील गालियाँ देते हुये जान से मारने की नियत से फरसा व लाठी से सिर में चोट पहुँचाई व जान से मारने की धमकी दी । फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 203/24 धारा 109,296,351(3),3(5) बीएनएस का कायम किया गया है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में जान से मारने की नियत से बुद्धा प्रजापति की मारपीट कर चोट पहुँचाने वाले आरोपी गजानंद पुत्र काशीराम कुशवाह निवासी ग्राम अकाझिरी को घटना के 02 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है व अपचारी बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है ।
सराहयनीय भूमिका -उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, सउनि ब्रजमोहन सैलर, प्रआर 269 ऊधम सिंह भिलाला आर. 930 मंजीत मलिक, आर. 716 दीपक तोमर, आर. 886 सिद्धनाथ गौड, आर. 383 रनवीर सिंह यादव की सराहयनीय भूमिका रही है।
एक टिप्पणी भेजें