शिवपुरी-/ इंदरगढ़ पंचायत के सरपंच पदम धाकड़ के भाइयों और पत्नी ने की दलित नारद की पीट पीट कर हत्या!
शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक युवक की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में सरपंच परिवार पर आरोप लगे है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बता दे की मेडिकल कॉलेज में परिजनों ने हंगामा करते हुए शव को तत्काल उन्हें सुपुर्द करने की मांग की थी। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए बयानों के आधार पर मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर परिजन संतुष्ट हुए।
दो मामा की मौत के बाद मदद के लिए आने लगा था भांजा -
जानकारी के मुताबिक मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव का रहने वाला 30 साल का नारद जाटव पुत्र विष्णु जाटव सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव आया हुआ था। यहां बताना होगा कि नारद जाटव के दो मामा रघुवीर और करण सिंह थे। दोनों की मौत कुछ सालों पहले हो चुकी है। बताया गया है कि करण सिंह की पत्नी और नारद के नाना की मौत भी हो चुकी थी। नारद के दोनों मामा के निधन के बाद नारद सहयोग के लिए अपने मामा के गांव अपने ममेरे भाइयों के सहयोग के लिए आने लगा था।
मामा के गांव भांजे की हत्या, सरपंच परिवार पर आरोप -
मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच और नारद के दोनों मामा के बीच पानी की पूर्ति के लिए पूर्व में एक सम्मिलात का बोर खनन कराया था। इस बोर से नारद के मामा जमीन की सिंचाई और सरपंच परिवार होटल पानी लिया करता था। लेकिन सरपंच पदम धाकड़ और उसके भाई मोहर पाल धाकड़ ने नारद जाटव के मामा की जमीन से होटल के लिए पीछे से रास्ता बना लिया था। इसी बात से दोनों के बीच विवाद होने लगा था। इसी क्रम आज दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ इस विवाद में नारद ने बोरवेल पाइप लाइन उखाड़कर फेंक दी थी। इसके बाद झगड़ा हुआ और सरपंच पदम धाकड़, उसके भाई मोहन पाल धाकड़, सरपंच पुत्र अंकेश धाकड़, जसवंत धाकड़ और सरपंच की दाखा बाई ने लाठियों से पीट पीट कर नारद की पीट पीट कर हत्या कर दी।
कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि परिजन मेडिकल कॉलेज में सरपंच सहित उसके परिवार के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे प्राथमिक तौर पर सरपंच सहित उसके परिवार के आठ लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा
एक टिप्पणी भेजें