News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

कोलारस मंडल अध्यक्ष को लेकर मचा घमासान!

कोलारस मंडल अध्यक्ष को लेकर मचा घमासान!

 

कोलारस-/ मंडल अध्यक्ष को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता अपनी अपनी दबेदारी ठोक रहें अपने अपने समर्थकों के साथ ऐड़ी चोटी तक ज़ोर लगा रहें इधर संघठन और विधायक को लुभाने की होड़ सी लग गई संगठन के निर्णय के बाद विधायक की अंतिम मोहर होगी अध्यक्ष को लेकर इसलिए  संगठन में राजनीति गरमाई हुई है माना जाता है इससे विधानसभा का चुनावों में मंडल अध्यक्षों महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जगदीश जादोंन,दीपक जैन,मंगल कुशवाहा, जगदीश भट्ट,प्रदीप धाकड़ ,महेश गुप्ता,में से अगर कोई आता है तो भीतरघात पर समझौता हो सकता है अन्यथा समझो कहीं ना कहीं भीतरघात के आसार दिखाई देंगे इधर शिखर धाकड़ का भी कार्यकाल अच्छा माना जा रहा है धाकड़ वोट की बात करें तो प्रदीप धाकड़ को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है अब देखते हैं 1 दिसंबर से लेकर 15 के बीच किसके सिर पर सजेगा मंडलध्यक्ष का ताज!

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें