News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

वर्तमान में खाद की स्थिति जिला शिवपुरी।

वर्तमान में खाद की स्थिति जिला शिवपुरी।




शिवपुरी, 28 नवम्बर 2024/ जिले में वर्तमान में 22882 मै. टन खाद उपलब्ध है। जिसमें 7517 मै. टन यूरिया, 474 मै.टन डीएपी, 1306 मै.टन एनपीके, 13145 मै.टन एसएसपी, 440 मै. टन एमओपी उपलब्ध है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में आज आईपीएल डीएपी अथवा टीएसपी की रैक लगी है। जिसमें 820 मै. टन डीएपी एवं 505 मै. टन टीएसपी जिले को प्राप्त होगा, जिसमें विपणन संघ को 670 मै. टन डीएपी, 405 मै. टन टीएसपी प्राप्त होगा, इसी प्रकार निजी थोक विक्रेताओं को 150 मै. टन डीएपी, 100 मै. टन टीएसपी प्राप्त होगा। 

1 दिसम्बर को एनएफएल यूरिया की रैक लगने वाली है, जिसमें जिले को 1300 मै. टन यूरिया प्राप्त होगा। जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा निजी एवं सहकारी केंद्रों पर भंडारित है अतः किसान भाई आवश्यकतानुसार उर्वरकों का उठाव कर सकते है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें