दो दिन में दो मौतें एक जैसे संदिग्ध हालातों में अलग अलग थाना क्षेत्र का मामला।
शिवपुरी शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वास क्लिनिक के पास स्कूटी पर मृत मिले युवक की शिनाख्त मनोज पुत्र स्वर्गीय बच्चनलाल सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी शंकर कालोनी के रूप में हुई है। दरअसल बुधवार की शाम को एक युवक विश्वास क्लीनिक के पास स्कूटी पर मृत अवस्था में मिला था। पुलिस युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बाद में युवक की पहचान मनोज सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी शंकर कॉलोनी के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार की सुबह करीब 9:00 बजे मर्ग कायम कर युवक की मौत के करणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करा रही है।
खबर शिवपुरी के तेंदुआ थाना क्षेत्र से है जहां एक युवक की मोटरसाइकिल पर मौत का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि युवक की मौत साइलेंट अटैक से हुई है युवक तेंदुआ थाना क्षेत्र का ग्राम मितोजी का रहने घटना कोलारस के रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है
एक टिप्पणी भेजें