थाना देहात पुलिस ने 5 लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की रात करीब 10 बजे थाना देहात पुलिस के द्वारा 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 लाख रुपए कीमत की 21.90 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। थाना प्रभारी देहात टीआई रत्नेश सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति करवला तिराहा शिवपुरी पर अबैध मादक पदार्थ स्मैक विक्रय करने की फिराक में बैठे हैं, सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपीगण राहुल पाण्डे पुत्र रमेश पाण्डे उम्र 22 साल निवासी कब्रिस्तान रोड लुधावली और विष्णु पुत्र रामजीलाल शिवहरे उम्र 35 साल निवासी 27 नंबर कोठी के पास लालमाटी थाना कोतवाली दोनों से कुल 21.90 ग्राम स्मैक कीमती 5 लाख रूपये की जप्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
एक टिप्पणी भेजें