मारपीट के केस में धारा बढ़ाने के नाम पर जालसाजी, शिवपुरी एसपी कार्यालय का फर्जी कर्मचारी बनकर ठग ने फोन पे कराए ₹5500 पीड़ित ने एसपी कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खोदा गांव में मारपीट के एक केस में धारा बढ़ाने के नाम पर जालसाजी का मामला सामने आया है।ठग ने एक युवक से मारपीट के केस में धारा बढ़ाने के नाम पर₹5500 ठग लिए। जानकारी के अनुसार
कैलाश परिहार निवासी खोदा थाना बैराड़ ने बताया कि 27 नवंबर 2024 को उसके परिजनों का पड़ोस में रहने वाले अतर सिंह परिहार से झगड़ा हो गया था। झगड़े में घायल परिजनों का वह जिला अस्पताल शिवपुरी में इलाज कर रहा था इसी दौरान 28 नवंबर 2024 की दोपहर उसके पास एसपी कार्यालय के नाम से फोन आया ठग ने केस में धारा बढ़ाने के नाम पर उसे ₹5500 फोन पे करा लिए। पीड़ित को शुक्रवार को जब ठगी का पता लगा तब उसने शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 एसपी कार्यालय पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। एसपी कार्यालय से पीड़ित का आवेदन साइबर सेल को फॉरवर्ड किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें