रोजगार मेला का आयोजन 28 नवम्बर को
शिवपुरी, 26 नवंबर 2024/ जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 28 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक शासकीय आईटीआई संस्थान शिवपुरी में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
इस मेले में द न्यू इण्डिया इंश्योरेंश कंपनी में बीमा अभिकर्ता के पद पर 10वीं पास, 12वीं एवं ग्रेज्यूएशन एवं 18 से अधिक आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर कमीशन बेस वेतन दिया जाएगा। क्वीक जॉब सोल्यूशन में असिसटेंट मैनेजर के पद पर ग्रेज्युएशन एवं 18 से 30 वर्ष के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर सीटीसी-4.84 एलपीए दिया जाएगा। इगल सिक्योरिटी सर्विस एण्ड गुरूकृपा कंसल्टेंट शिवपुरी में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर, हेल्पर, वर्कर आदि के पद पर 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण एवं 18 से 45 वर्ष के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर प्रारंभिक वेतन 7 हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा। आईआईएसडी मैन्युफैक्चरिंग प्रो.शिवपुरी में फैशन डिजाइनर, टेलर, रिसेप्सनिष्ट, ड्रेसमेकर, व्यूटिशियन, सेल्समैन के पद पर 12वीं उत्तीर्ण, ग्रेज्यूएशन एवं 18 से 35 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 8 हजार रूपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। एलआईसी शिवपुरी में बीमा अभिकर्ता के पद पर 12वीं उर्त्तीण, ग्रेज्युएशन, 18 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदन अपना आवेदन कर सकते है। इस पद पर प्रारंभिक वेतन 6 हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा। इंडसिंड बैंक शिवपुरी में विजनेश डवलपमेंट एक्सक्यूटिव रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर ग्रेज्युएशन, 20 वर्ष से 28 वर्ष तक उम्र के आवेदन अपना आवेदन कर सकते है। इस पद पर प्रारंभिक वेतन 17 हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा। आईसर एकेडमी शिवपुरी में ऑटोमोटिव टैक्निशियन, व्हीकलड्राइव के पद पर 10वीं पास, 18 वर्ष से 26 वर्ष तक उम्र के आवेदन अपना आवेदन कर सकते है। इस पद पर प्रारंभिक वेतन 10 से 11 हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
श्रीराम पिस्टन्स में एपरेन्टिसशिप के पद पर आईटीआई पास, 18 वर्ष से 27 वर्ष तक उम्र के आवेदन अपना आवेदन कर सकते है। इस पद पर प्रारंभिक वेतन 114 हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा। एमआरएफ गुजरात में एपरेन्टिसशिप के पद पर आईटीआई एवं 18 से 27 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 17500 से 19500 हजार रूपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। एसबीआई लाइफ इंश्यो.शिवपुरी में बीमा अभिकर्ता के पद पर 18 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं पास उर्त्तीण अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें