News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 की तर्ज पर विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जाएगी !

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 की तर्ज पर विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जाएगी !


खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 की तर्ज पर विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जाएगी एथलेटिक्स मीट


शिवपुरी, 28 नवम्बर 2024/  खेल और युवा कल्याण विभाग के माध्यम से खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन माह दिसम्बर 2024 के मध्य ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जाना प्रस्तावित है। 

खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर चयन स्पर्धा, जिला एवं संभाग स्तर पर 19 खेल का आयोजन किया जाना है, जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, हॉकी, खो-खो, क्रिकेट, एथलेटिक्स, कुरती, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जूडो, मलखम्ब, टेनिस, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, योगासन, तैराकी, एवं शतरंज में किया जायेगा। उसके पश्चात चयन स्पर्धा में चयनित बालक बालिका खिलाड़ियों के द्वारा जिला एवं संभाग स्तर पर 19 खेल में भाग लिया जायेगा। ताइक्वांडो, शूटिंग, क्याकिंग, कैनोइंग, कैसिंग, रोईग, आर्चरी की कुल 6 खेलों के खिलाड़ी सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि वर्ष 2023 में आयोजित खेलो एम.पी. यूथ गेम्स के आधार पर ही इस वर्ष 2024 में विकासखण्ड स्तर से जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसकी प्रारंभिक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले बालक अथवा बालिका खिलाडियो का सामूहिक एवं व्यक्तिगत खेल में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाडियो को क्रमशः 31 हजार, 21 हजार एवं तृतीय, चर्तुथ स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को क्रमशः 11-11 हजार रूपए का नगद पुरुस्कार व मेडल तथा शील्ड प्रदान की जायेगी। 

खेल मंत्री ने प्रदेश के खिलाडियो से अपील की है कि वे प्रदेश में द्वितीय बार आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले।

इसी तर्ज पर विकास खण्ड स्तर पर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एथलेटिक्स खेल की समस्त विधाओं को सम्मिलित किया गया है, जो भी बालक बालिका एथलेटिक्स खेल में भाग लेना चाहते हैं, वह अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखण्ड के खेल विभाग अंतर्गत कार्यरत ग्रामीण युवा समन्वयक से सीधे सम्पर्क कर सकते है।

समाचार क्रमांक 190/2024     ---00---

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें