वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये थाना पिछोर द्वारा ईसी एक्ट मे 2000 रु. के इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
दिनाँक 06.09.24 को सूचनाकर्ता देवेन्द्र दांगी सहकारी निरीक्षक के व्दारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान रेवई मे खद्द्यान वितरण मे 4,37,525 रु. का गबन किया गया रिपोर्ट पर से आरोपीगण दातार सिंह यादव निवासी रेवई, इमरत पाल निवासी कमालपुर, रविन्द्र लोधी निवासी मादौन कलाँ के विरुद्ध थाना पिछोर पर अप. क्र. 425/24 धारा 3/7 ईसी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, विवेना के दौरान प्रकरण मे धारा 316 (5) बीएनएस इजाफी की गई एवं आरोपीगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा 2000-2000 रु. कि ईनाम की घोषणा की गई थी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में फरार आरोपी इमरत पाल पुत्र प्रताप पाल उम्र 57 साल निवासी ग्राम कमालपुर को आज दिनाँक 27.11.24 को मुखबिर सूचना पर बदनपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया, पूछताछ की गई एवं गिरफ्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिहं मावई, उनि बी.एल. दोहरे, उनि संजय लोधी, सउनि जहान सिंह, सउनि अरविन्द यादव, आर. 313 माँगीलाल गुर्जर, आर. 425 धर्मेन्द्र लोधी, आर. 590 बचान सिंह तोमर थाना पिछोर एवं प्रआर. 95 हीरा सिंह पाल थाना खनियाधाना की सराहनीय भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें