News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

नेत्रहीन बालिका वर्ग क्रिकेट मैच म.प्र. ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया म.प्र. की दुर्गा बनी मैच का मैन ऑफ द मैच

नेत्रहीन बालिका वर्ग क्रिकेट मैच म.प्र. ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया म.प्र. की दुर्गा बनी मैच का मैन ऑफ द मैच


शिवपुरी, 29 नवम्बर 2024/ स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी के स्टेडियम में आज प्रातः 10 बजे से नेत्रहीन बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें म.प्र. की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। 20-20 के इस मैच मे राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 गेंदों पर 10 विकेट खोकर 118 रन बनाए। इस मौके पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी व पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, सीआरपीएफ से कमानडेड साहब उपस्थित रहे। 

जिसमें राजस्थान की ओर से कप्तान सिमरत कौर 36 रन, मुस्कान 27 रन का ही योगदान दिया

म.प्र. की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुनीता 2, प्रिया ने 1 विकेट हासिल किया। वायी 7 बल्लेबाजों को म.प्र. की बालिकाओं द्वारा अपनी शानदार फील्डिंग के चलते रन आउट किया। म.प्र.की ओर से 119 रनों का पीछा करने उतरी सुनीता व दुर्गा ने पारी की शानदार शुरुआत की और सुनीता 36 व दुर्गा ने 66 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए यह मैच 10 विकेट से जीतकर ट्रॉफी व 51 हजार रुपए की राशि म.प्र. के नाम की। इस मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 66 रन बनाने वाली दुर्गा को दिया गया। 

आज मैच से पूर्व म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के अध्यक्ष डॉ.राघवेन्द्र शर्मा, हैप्पी डेज स्कूल के संचालक अर्जुन लाल दीवान व गुरूजी व आरटीओ व सभी प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों की मौजूदगी रही। 

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें